बरेली: 'गलियों के रैंप बनाएं, गुरुवार तक काम पूरे करें', नगर आयुक्त ने किया कुतुबखाना पुल का निरीक्षण

बरेली: 'गलियों के रैंप बनाएं, गुरुवार तक काम पूरे करें', नगर आयुक्त ने किया कुतुबखाना पुल का निरीक्षण

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल के सभी काम गुरुवार तक हर हाल में पूरे कर लें। पाइप लाइन नहीं डालने की वजह से रुका हुआ काम रात में कराएं। यह बात नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने शाम को पुल के निरीक्षण के दौरान अफसरों से कहीं।

नगर आयुक्त ने सेतु निगम के अफसरों से कहा कि जहां-जहां पुल गलियों से जुड़ रहा है वहां गलियों के रैंप बनाए जाएं। रैंप नहीं बने होने से जनता को आवागमन में दिक्कत हो रही है। व्यूकटर लगने का काम भी मंगलवार तक पूरा करने की बात अफसरों ने कही है। यहां पाइप लाइन को नीचे गहराई में डालने का काम नहीं हो रहा था। इसे सोमवार की रात में ही करने की बात कही। इस दौरान सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार, स्मार्ट सिटी के सहायक अभियंता सुशील सक्सेना, सेतु निगम के सहायक अभियंता दिलीप कुमार, अवर अभियंता सुनील गिरी आदि रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: बारिश और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, ईंट भट्ठों को भी करोड़ों का नुकसान