पीलीभीत: प्रसूताओं के पौष्टिक आहार में भी गोलमाल, मेन्यू से गायब हुए पोषक आहार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत,अमृत विचार: शासन भले ही सरकारी अस्पतालों में मरीजों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने का का प्रयास कर रहा है, लेकिन जनपद में हालात कुछ और हैं। मरीजों को शासन की मंशा के मुताबिक सुविधा नहीं मिल पा रही है।

आलम यह है कि गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार में भी गोलमाल है। सामान्य प्रसव के दौरान कम से कम 48 घंटे और सिजेरियन से प्रसव पर आठ से दस दिन अस्पताल में प्रसूता को भर्ती रखा जाता है। मगर प्रसूताओं को पौष्टिक आहार के नाम पर सिर्फ दाल, चावल और रोटी ही दी जा रही है। आहार तालिका के अनुरूप प्रसूताओं को पौष्टिक भोजन नहीं मिल रहा।

जनपद में मेडिकल कॉलेज समेत आठ सीएचसी और 21 पीएचसी संचालित हो रही हैं। जहां गर्भवती महिलाओं का प्रसव  कराया जाता है। जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिला प्रसव से पूर्व या प्रसव के बाद अस्पताल में भर्ती होती है तो उसे पोषणयुक्त नाश्ता, दोपहर व रात्रि भोजन निशुल्क देने का प्रावधान है। जिसके शासन की ओर से प्रति मरीज 90 रुपये रोजाना देय होता है। 

मेडिकल कॉलेज में यह काम एक स्वयं सहायता समूह को दिया गया है, जोकि गर्भवती महिलाओं को खाना और नाश्ता मुहैया कराती है। मगर यहां पौष्टिक आहार के नाम पर पानी जैसी दाल और रोटी के अलावा गर्भवती को पौष्टिक भोजन में कुछ नहीं मिलता है। मंगलवार को अमृत विचार की टीम ने मेडिकल कॉलेज की एमसीएच विंग में द्वितीय तल पर बने वार्ड में महिला मरीज और उनके तीमारदारों से बातचीत की तो पता चला कि प्रसूताओं को दिए जा रहे पौष्टिक भोजन में गड़बड़झाला चल रहा है। 

मंगलवार को उन्हें सिर्फ नाश्ते में एक दूध का पैकेट मिला था। बाकी न तो फल और न ही ब्रेड के पीस मिले। इसलिए मजबूरीवश उसी से काम चलना पड़ा। उनका कहना है कि खाने के नाम पर सिर्फ रस्मअदायगी चल रही है। नाश्ते में सिर्फ कच्चे दूध का पैकेट मिल रहा है। जिसे खुद ही गर्म करना पड़ता है।

दोपहर के भोजन में सलाद और दही लगभग कहीं नहीं दिया जा रहा। रात में सब्जी, रोटी, चावल तीनों अधिकांश जगहों पर नहीं मिलता है। मौसमी फल व दूध भी नियमानुसार नहीं मिल रहा। यह हाल एक दिन का नहीं, लेकिन जिम्मेदार निगाहें फेरे हुए हैं। निर्धारित मेन्यू से अंडा ब्रेड और फल ही गायब हैं।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत में हुई दो देशों के अफसरों की बैठक, लिए गए ये अहम निर्णय...