भारत समेत कई देशों में YouTube, Facebook और Instagram के ऐप पर नेटवर्क ठप, घंटेभर बाद बहाल हुई सर्विस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Facebook-Instagram Down: जीमेल, यूट्यूब, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों के तमाम उपयोगकर्ताओं को मंगलवार को भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में अपने खातों के संचालन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

गूगल और मेटा के अधीन संचालित विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर उपयोगकर्ताओं के खाते अचानक ही निष्क्रिय नजर आने लगे। उन्हें इन खातों को खोलने पर अचानक ऐप बंद होने की स्थिति का सामना करना पड़ रहा था। ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने अपनी समस्याओं के बारे में सूचना देने के लिए एक्स, व्हाट्सऐप और अन्य ऑनलाइन मंचों का सहारा लिया।

सोशल मीडिया नेटवर्क पर होने वाली गड़बड़ियों पर नजर रखने वाले मंच डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, गूगल और मेटा के विभिन्न ऐप में नेटवर्क खराब होने की समस्या भारतीय समयानुसार रात नौ बजे के आसपास दर्ज की गई थी। रोबोज डॉटइन टेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मिलिंद राज ने पीटीआई-भाषा से कहा, "मैंने खुद कई बार कोशिश की लेकिन मैं अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक खातों में लॉग-इन नहीं कर पाया। मुझे संदेह है कि यह एक वैश्विक साइबर हमला है।"

उपयोगकर्ताओं की शिकायत है कि उन्हें फेसबुक, इंस्टाग्राम, जीमेल, यूट्यूब के खातों से लॉग-आउट कर दिया गया है और वे इनमें से किसी भी मंच का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इस संबंध में फेसबुक और इंस्टाग्राम का संचालन करने वाली कंपनी मेटा के संचार निदेशक एंडी स्टोन ने कहा, "हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।" वहीं जीमेल और यूट्यूब का संचालन करने वाली कंपनी गूगल की तरफ से तत्काल कोई जवाब नहीं मिला है।

मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम को भारत और दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों में भी बंद का सामना करना पड़ा। उपयोगकर्ताओं ने फेसबुक पर “ सेशन एक्सपायर्ड ” या “लॉग इन” न हो पाने की शिकायत की इसके अलावा इंस्टाग्राम पेज को भी अपडेट नहीं कर पाए। इस संबंध में कंपनी की ओर से तुरंत कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं है। हालांकि कुछ देर बंद रहने के बाद यह सेवायें बहाल हो गयी। इससे यूजर्स काफी हैरान और परेशान हो गए है। इसे लेकर लाखों यूजर्स ने रिपोर्ट की है। 

Downdetector का कहना है कि मेटा की सर्विसेज भारतीय समयानुसार रात के 9.10 बजे प्रभावित हुई हैं। मोबाइल ऐप सहित वेब सर्विसेज भी ऐक्सेस नहीं हो रही हैं। फेसबुक ऐप भी काम नहीं कर रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा है।

मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने ट्वीट किया, "हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें- VIDEO: टिकट कटने के बाद प्रज्ञा सिंह ने दिखाए तेवर, भाजपा विधायक के अवैध शराब ठेका चलाने पर उठाया हथोड़ा 

संबंधित समाचार