हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा : अब तक 96 अंदर, दो और उपद्रवी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा हिंसा को एक माह से अधिक हो चुका है और इन गुजरे दिनों में पुलिस अब तक 96 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में पुलिस ने दो और गिरफ्तारियां की है। इन दोनों को भी पुलिस ने न्यायालय ने हल्द्वानी उप कारागार भेज दिया है।

बता दें कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव किया था उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना फूंक दिया था और गोलीबारी भी की थी। उपद्रवियों के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे।

शनिवार को पुलिस ने 21 वर्षीय दो युवक मलिक का बगीचा वार्ड नंबर 31 निवासी आरिश उर्फ हरदा पुत्र पप्पू और इंद्रानगर बनभूलपुरा निवासी समीर उर्फ नन्नू पुत्र अय्युब को गिरफ्तार किया। 

संबंधित समाचार