Bareilly News: चौपला पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर बैठीं महिलाएं, बोलीं- 'मोदी आपका परिवार, रास्ता मांगे अबकी बार'
बरेली, अमृत विचार। चौपला ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग पर आज जन कल्याण संघर्ष सेवा समिति के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने अंडरपास की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान रेलवे प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। जिसकी जानकारी मिलते ही जीआरपी समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन प्रदर्शनकारी मौके पर डटे रहे।
जिसके बाद काफी मान-मनौव्वल के बाद प्रदर्शनकारी वहां से हटे। वहीं इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार के लिए प्रेषित किया। जिसमें कहा गया है कि नेकपुर को चौपला इलाके को जोड़ना वाला रास्ता फ्लाईओवर ब्रिज बनने के बाद से बंद हो गया है। जिसकी वजह से पास की ही बस्ती में जाने के लिए स्थानीय लोगों को कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
वहीं स्कूल जाने के लिए बच्चों और रोजमर्रा के काम के लिए एक-दूसरे इलाके में जाने के लिए लोगों को काफी परेशानी होती है। इसके अलावा रेलवे ट्रैक के ऊपर से जाने वाले लोगों को हिरासत में लेकर जीआरपी पेरशान करती है। ऐसे में स्थानीय लोगों के लिए उनके पुराने रास्ते के आस-पास ही अंडरपास बनाया जाया। आगे कहा कि वह अंडरपास की मांग को लेकर इससे पहले कई बार धरना-प्रदर्शन के कर अपनी मांग बुलंद कर चुके हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया है।
हम लोग कुछ दिन पहले यहां के मंत्री से मिले थे और उनसे उनकी तरफ से दिए गए आश्वासन को पूरा कराने की मांग की थी। क्योंकि रेलवे ट्रैक से गुजरने पर जीआरपी लोगों को पकड़ लेती है। लेकिन हमारे लिए अंडर पास बनाकर रास्ता नहीं दिया जा रहा है। जिसके विरोध में आज हम लोगों ने इकट्ठा होकर अपनी मांग बुलंद की है।- कुसुम पटेल, प्रदर्शनकारी महिला
आज हम लोगों ने अपना पुरानी रास्ता लेने के लिए धरना प्रदर्शन किया है। क्योंकि हमारा पुराना रास्ता 15 दिन पहले जीआरपी की तरफ से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिससे हम लोगों को आने-जाने में बहुत ही दिक्कत हो रही है। इसलिए हम लोगों को अंडरपास दिया जाना चाहिए। - पूनम शर्मा, प्रदर्शनकारी महिला
ये भी पढे़ं- बरेली: कुट्टू के आटे की पूड़ियां खाने से हालत बिगड़ी तो टूटी FSDA की नींद, सैंपल जांच के लिए भेजा
