बरेली: कुट्टू के आटे की पूड़ियां खाने से हालत बिगड़ी तो टूटी FSDA की नींद, सैंपल जांच के लिए भेजा
टीम ने मढ़ीनाथ में कारोबारी की दुकान से लिया कुट्टू के आटे का सैंपल
बरेली, अमृत विचार। कुट्टू के आटे से बनी पूड़ियां खाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की हालत बिगड़ी तो एफएसडीए की नींद टूटी। शनिवार को टीम ने मढ़ीनाथ में कारोबारी की दुकान से कुट्टू के आटे का सैंपल लिया और जांच के लिए लैब भेजा।
आलमगीरीगंज में रहने वाले व्यापारी प्रशांत अग्रवाल के परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि का व्रत रखा था। प्रशांत कुट्टू का आटा खरीदकर शहामतगंज की एक दुकान से लाए थे। व्रत खोलने के बाद प्रशांत, उनकी पत्नी रितु, भाई अंकुर और बेटी ने कुट्टू के आटे की पूड़ियां खाईं। कुछ देर बाद सभी को उल्टियां शुरू हो गईं। फरीदपुर में रहने वाले प्रशांत के ससुर ने सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
इस घटना के बाद शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम जागी और शहामतगंज स्थित व्यापारी के यहां छापा मारा। जांच में पता चला कि व्यापारी ने ओम अष्ट विनायक ट्रेडर्स से कुट्टू का आटा खरीदा था। लिहाजा, बेनीपुर चौधरी मढ़ीनाथ स्थित अष्ट विनायक ट्रेडर्स के संचालक देवेंद्र कुमार शुक्ला के यहां से कुट्टू के आटे का सैंपल लिया। एफएसडीए के सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा से हुई थी कुट्टू आटे की आपूर्ति, फैक्ट्री सील
जिस कुट्टू के आटे की पूड़ियां खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार पड़ गए। उसकी आपूर्ति नोएडा की एक फैक्ट्री से से हुई थी। अष्ट विनायक ट्रेडर्स के यहां जांच करने पर संचालक की तरफ से बिल पेश किए गए। संचालक ने बताया कि नोएडा स्थित विवेक इंडस्ट्रीज से करीब 90 किलो कुट्टू का आटा मंगाया था, जो शहामतगंज के उमेश चंद दिनेश चंद किराना स्टोर को बेचा था। नोएडा की इस फैक्ट्री का कुट्टू का आटा खाने से वहां भी कई लोग बीमार हुए हैं। लिहाजा, नोएडा के एफएसडीए के अधिकारियों ने फैक्ट्री को सील कर दिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: दीवारें गंदी करने वालों पर लगेगा जुर्माना, शहामतगंज पुल के नीचे पीक से रंग गई हैं दीवारें
