Kanpur: शादी के चार साल बाद बोला तलाक... तलाक... तलाक; वजह जानकर लोग हैरान... जानें मामला
कानपुर, अमृत विचार। दहेज की पांच लाख रुपये व बाइक की मांग पूरी न करने पर युवक ने पत्नी को मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने बजरिया थाने में पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
उन्नाव नबी नगर निवासिनी मो. साईद ने बेटी साहेबा फातिमा का विवाह कर्नलगंज निवासी मो. वकार से चार साल पहले किया था। साहेबा ने बताया कि ससुरालीजन शादी के बाद से बाइक व पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी न करने पर आए दिन प्रताड़ित करने लगे।
आरोप है ससुरालीजनों के उकसाने पर पति वकार ने गाली-गलौज कर मारपीट की। इस दौरान पति ने तलाक देने की धमकी दी। जिसकी शिकायत बीते 27 नवंबर को आईजीआरएस पर की थी। पुलिस के मध्यस्थता कराने पर पति मान गए थे। कुछ समय बाद पति दोबार मारपीट करने लगे और तीन तलाक देकर उसे भगा दिया।
पीड़िता ने बजरिया थाने में पति समेत 10 ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
