जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट को लेकर सरकार का बड़ा कदम, पांच साल का लगाया प्रतिबंध 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। सरकार ने जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट को गैर कानूनी गुट करार देते हुए उस पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा,''मोदी सरकार ने आज जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट को गैरकानूनी एसोसिएशन घोषित कर दिया। 

संगठन को जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और आतंकवाद का समर्थन करने, राष्ट्र की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को चुनौती देने के लिए अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम देते हुए पाया गया है।'' उन्होंने कहा ''हम भारत के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'' 

यह भी पढ़ें- CAA के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी, 9 में से कोई भी 1 डॉक्यूमेंट दे सकते हैं आवेदक...जानिए पूरी डिटेल्स

संबंधित समाचार