बरेली: दंगे की फाइल ट्रांसफर कराने को शाहरूख खान की दूसरी अर्जी, पहली वापस

बरेली: दंगे की फाइल ट्रांसफर कराने को शाहरूख खान की दूसरी अर्जी, पहली वापस

बरेली, अमृत विचार: वर्ष 2010 दंगे की फाइल दूसरी कोर्ट में ट्रांसफर कराने के लिए जिला जज विनोद कुमार की अदालत में गुरुवार को थाना प्रेमनगर के कोहाड़ापीर निवासी आरोपी शाहरूख खान ने दूसरी अर्जी दी। वहीं बुधवार को कोहाड़ापीर फैयाज बिल्डिंग निवासी इजहार की ओर से दी गई अर्जी तकनीकी कमी की वजह से वापस ले ली गई।

आरोपी के अधिवक्ता काशिफ रजा ने अर्जी देकर कहा कि इस मामले में अभियोजन की ओर से अब तक 13 गवाह पेश किये जा चुके हैं। स्पेशल जज फाॅस्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम रवि कुमार दिवाकर की ओर से समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पणी की जाती है जिससे प्रतीत होता है कि उनकी सोच समुदाय विशेष के लिए ठीक नहीं है।

प्रार्थी भी उसी समुदाय से है, जिससे उसे लगता है कि इस न्यायालय से इंसाफ नहीं मिल पाएगा। आरोप लगाया कि न्यायालय समुदाय विशेष के खिलाफ अनुचित टीका टिप्पणी करता है। खुले न्यायालय में अनुचित भाषा शैली के इस्तेमाल से मानसिक आघात हुआ है। सरकार बनाम शहजादे आदि पत्रावली जिला जज या फिर किसी और कोर्ट में ट्रांसफर की जाए। जिला जज विनोद कुमार ने संबंधित कोर्ट से कमेंट मांग सुनवाई को 16 मार्च की तिथि नियत की है।

यह भी पढ़ें- ...तो यहां छुपे हैं तौकीर रजा, पुलिस को मिली अब ये जानकारी