IPL 2024 : चोट के कारण लुंगी एनगिडी आईपीएल से बाहर, Jake Fraser-McGurk की दिल्ली कैपिटल्स में एंट्री

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट के कारण शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से बाहर हो गये जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई आल राउंडर जेक फ्रेसर मैकगुर्क को टीम में शामिल किया।

मेलबर्न के 21 साल के सलामी बल्लेबाज और लेग स्पिनर मैकगुर्क ने पिछले महीने सिडनी में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे पदार्पण किया था। दिल्ली कैपिटल्स ने मैकगुर्क को 50 लाख रुपये की ‘रिजर्व’ राशि में टीम में शामिल किया। एनगिडी पिछले एक साल से टखने की चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में 14 मैच खेलकर 25 विकेट झटके हैं। 

ये भी पढ़ें : टीम में सबसे कम रन बनाने वाला बल्लेबाज होने के बावजूद मैं सबसे ज्यादा खुश हूं : अजिंक्य रहाणे 

 

संबंधित समाचार