Loksabha election 2024: कौशाम्बी में पांचवे, छठे चरण में प्रतापगढ़ में होगा चुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मीडिया से मुखातिब हुए डीएम व एसपी, दी निर्वाचन सम्बंधित जानकारी, निष्पक्ष चुनाव के लिए 217 सेक्टर,31 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने कैम्प कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। 50- कौशाम्बी में पांचवे चरण एवं 39-प्रतापगढ़़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में छठें चरण में वोट डाले जाएंगे। कौशाम्बी में अधिसूचना 26 अप्रैल, नाम निर्देशन हेतु 03 मई तक, नाम निर्देशनों की जांच 04 मई, नाम वापसी हेतु अंतिम 06 मई तक, मतदान 20 मई। जबकि प्रतापगढ़ में अधिसूचना 29 अप्रैल, नाम निर्देशन हेतु 06 मई, नाम निर्देशनों की जांच 07 मई, नाम वापसी हेतु 09 मई, मतदान 25 मई,दोनों जगह मतगणना 04 जून को होगी, 06 जून के पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। आयोग द्वारा तत्काल प्रभाव से रैलियों, रोड शो आदि पर रोक है। निर्वाचन कार्य से सम्बन्धी सभी अधिकारियों/कर्मचारियों पर तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरण पर रोक लगा दी गयी है। 

प्रतापगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (सम्पूर्ण) में विधानसभा क्षेत्र रामपुरखास, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज तथा कौशाम्बी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (आंशिक) में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाबागंज (अ.जा.) व कुण्डा को सम्मिलित है। प्रतापगढ़ में 1804085 मतदाता हैं,पुरूष 954733, महिला मतदाता 849341 व थर्ड जेण्डर मतदाता 11 है। कौशाम्बी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 688411 मतदाता है। पुरूष 365414, महिला मतदाता 322837 व थर्ड जेण्डर मतदाता 160 है। जिले में सामान्य मतदाता 2492496 व सर्विस मतदाता 4658 है, कुल मतदाताओं की संख्या 2497154 है।  कुल 22314 दिव्यांग मतदाता है। 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता 15520 है। जिले का जेण्डर रेशियों 888, ई.पी. रेशियों 65.73 है। जनपद में कुल मतदान केन्द्र 1674 व मतदेय स्थल 2621 है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए 217 सेक्टर,31 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। एमसीसी टीम सक्रिय हो गयी है। 

सरकारी कार्यालयों आदि पर वाल पेन्टिग एवं प्रचार सामाग्री को चिपकाया जाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित हो गया है। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में 21 उड़न दस्ता टीम, 21 स्थायी निगरानी टीम, 07 सहायक व्यय प्रेक्षक,वीडियो निगरानी,वीडियो अवलोकन टीम व लेखा टीम, 01 मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति, 01 (03 टीम) व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण एवं कालसेन्टर की संख्या है। डिस्ट्रिक्ट कान्टैक्ट सेन्टर एवं निर्वाचन कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर 05342-297845 है। टोल फ्री नम्बर 1950 पर चुनाव से सम्बन्धित किसी भी नागरिक द्वारा मोबाइल फोन या लैण्ड लाइन से शिकायत/सुझाव दे सकते है। एसपी सतपाल अतिल ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी लगा दी गयी है जो चुनाव के दृष्टिगत कड़ी नजर बनाये रखे है और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। शस्त्र लाइसेन्स को जमा करने की कार्यवाही की जा रही है। 

सोशल मीडिया पर पुलिस विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है, आपत्तिजनक खबरों को बिना साक्ष्य के प्रचारित/प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।  इस अवसर पर एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा,सीआरओ राकेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -Loksabha election 2024: 20 मई को अपना सांसद चुनेंगे बाराबंकी के 19 लाख मतदाता

संबंधित समाचार