मंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम योगी से मिले ओपी राजभर, लोकसभा चुनाव समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम योगी से मिले ओपी राजभर, लोकसभा चुनाव समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद सीए योगी से ओपी राजभार की यह पहली मुलाकात है। इस दौरान ओपी राजभर के साथ उनके बेटे अरविंद राजभर भी मौजूद रहे। 

सीएम योगी से मुलाकत की जानकारी के ओपी राजभर ने खुद सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट साझा कर दी। इस पोस्ट में राजभर ने कहा है कि उन्होंने सीएम से अपने विभाग और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। 

ओपी राजभर ने सोशस मीडिया साइट एक्स पर लिखा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर भेंट कर आशिर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री से लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की एवं पंचायती राज विभाग /अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

बता दें यूपी में अक्टूबर 2023 से ही योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा चल रही थी। हर बार किन्हीं न किन्हीं कारणों से विस्तार टलता जा रहा था। हालांकि मार्च 2024 में काबीना विस्तार हुआ और चार विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। 

यह भी पढ़ें;-हरदोई: डीसीएम की टक्कर से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत

ताजा समाचार

मुरादाबाद : अब पढ़ाई के दौरान ही बच्चे सीख सकेंगे रोजगार के हुनर
लखीमपुर खीरी: शारदानगर और ओयल में फंदे पर लटके मिले दो युवकों के शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
मुरादाबाद : स्कूल में दाखिला कराने से पहले जान लें यू -डायस नंबर, बिना नंबर के नहीं होगा अगली कक्षा में प्रवेश
Lok Sabha Elections 2024: BJD, BJP, कांग्रेस में कालाहांडी में बदलाव का श्रेय लेने की मची होड़, नए चेहरे उतारे 
Stock Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल  
'हमें और कदम उठाने की जरूरत', ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने घरेलू हिंसा को बताया 'राष्ट्रीय संकट'