काशीपुर: गुस्से में आकर पिता ने बच्ची को मारी ईट, इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

काशीपुर, अमृत विचार। घर के बाहर खेल रही पांच साल की बच्ची को पिता ने गुस्से में आकर ईट मार दी। जिससे बच्ची गंभीर अवस्था में घायल हो गई। निजी अस्पताल में बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उधर पिता को मानसिक रूप से पीड़ित बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के खरमासा निवासी नन्हे की पांच साल की बेटी योगिता घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान पिता ने उसे आवाज़ देकर बुलाया। अपनी बात अनसुनी करने पर नन्हे गुस्से में आ गया और उसने आवेश में आकर ईट उठाकर बच्ची को मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज़ करने की तैयारी कर रही है। उधर पिता को मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।

ये भी पढे़ं- नैनीताल: अवैध रूप से चल रहे होटल और होमस्टे पर कसेगा शिकंजा

 

 

संबंधित समाचार