Bareilly News: अश्लील हरकत का विरोध करना युवक को पड़ा महंगा, दबंगों ने ईंट से कुचलकर की हत्या
बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र में होली के त्योहार पर अश्लील हरकत का विरोध करने पर युवक की ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई। जिससे मृतक के परिवार में होली की खशियां मातम में बदल गईं।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बारादरी थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मोहल्ला में टॉवर वाली गली निवासी 20 वर्षीय गोलू श्रीवास्तव पुताई का काम करता था। जिसका कुछ लोगों से विवाद चल रहा था और इसको लेकर उनमें कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी।
वहीं सोमवार को होली के दिन सुबह करीब पांच बजे गोलू होलिका पर पूजा करने जा रहा था। तभी एक बार फिर उसकी दूसरे पक्ष के कुछ लोगों से कहासुनी होने लगी। इस दौरान गली में दूसरे पक्ष का युवक शराब के नशे में अपने कपड़े उतारकर अश्लील हरकतें करने लगा।
आरोप है कि इसका विरोध करने पर दबंग उसे पकड़कर अपने साथ ले गए और ईंट-पत्थर से गोलू के सीने पर वार कर दिया, जिससे वह बेसुध हो गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराया और गंभीर हालत में गोलू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। उधर, होली के दिन युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढे़ं- बरेली: कुतुबखाना पुल पर मांझा से कटी युवती की गर्दन, भाई भी घायल
