कोटा: कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, NEET की कर रही थी तैयारी

कोटा: कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, NEET की कर रही थी तैयारी

कोटा। राजस्थान की कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा में गुरुवार को एक और कोचिंग छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस महीने में कोटा में किसी कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने की यह दूसरी जबकि इस वर्ष की आठवीं घटना है। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर के महावीर नगर तृतीय इलाके के एक मकान में पेइंग गेस्ट के रूप में रहने वाली मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली कोचिंग छात्रा सौम्या कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। उसे आखिर बार धुलंड़ी के दिन देखा गया था। उसके बाद से वह घर से बाहर नहीं निकली थी। 

सौम्या के कोटा में ही रहने वाले एक दोस्त ने बुधवार को उसे फोन किया तो उसने नहीं उठाया। उसके कई बार फोन करने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो चिंतित होकर दोस्त वह कल देर शाम उसके मकान पहुंचा। तब भी बार-बार खटखटाने पर भी सौम्या ने दरवाजा नहीं खोला तो अन्य लोगों की मदद से जब दरवाजा तोड़ा तो छात्रा सौम्या फांसी के फंदे से लटकी मिली। 

सूचना मिलने के बाद महावीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्रा सौम्या के परिजनों को सूचना दी जो कोटा पहुंच गये हैं और उनकी मौजूदगी में आज शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। शहर में कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने की इस महीने में यह दूसरी घटना है। 

इसके पहले 23 मार्च को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रहने वाले और कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे एक कोचिंग छात्र मोहम्मद उरुज ने विगना नगर के ड़कनिया स्टेशन के पास एक बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। कोटा में किसी कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने की यह आठवीं वारदात है। 

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान दीं दलीलें, कहा- देश के सामने आप के भ्रष्ट होने की झूठी तस्वीर पेश की जा रही

ताजा समाचार

हरदोई: अब खुलेगा युवक की मौत का राज, पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गई लाश, जानें पूरा मामला
बरेली: रेल भोजनालय में ढंग का खाना मिल जाए तो गनीमत, सूची में शामिल कई भोजन उपलब्ध नहीं
Padma Awards:राष्ट्रपति ने डॉ.आरके धीमन को पद्मश्री पुरस्कार देकर किया सम्मानित
शाहजहांपुर: रामपुर कलां के एक होटल में दिल्ली पुलिस ने छह युवकों को पकड़ा, जानें पूरा मामला
हरदोई: सीएम आएंगे तभी नीचे उतरूंगी, समूह की संचालिका ने पेड़ पर चढ़ किया हाईवोल्टेज ड्रामा, जानें पूरा मामला
बरेली: शराब पीने से पहले थे प्रेमी-प्रेमिका, नशा चढ़ा तो बन गए दुश्मन...आरोपी गिरफ्तार