लखनऊ से एयर इंडिया की 6 उड़ानें कैंसिल,यात्रियों की बढ़ी परेशानी
By Mangal Singh
On

लखनऊ अमृत विचार । चौधरी चरण सिंह अमौसी अन्तर्राष्ट्रीय अडानी एयरपोर्ट से गुरुवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की लखनऊ से हैदराबाद की दो उड़ानें निरस्त रही ।इसके अलावा दिल्ली से लखनऊ आने वाली उड़ान भी कैसिंल हो गयी । विमानों के कैसिंल होने से हवाई यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । एयर इंडिया एक्सप्रेस संकट के बीच लखनऊ से छह उड़ानें गुरुवार को निरस्त हुईं। लखनऊ से मुम्बई के बीच एयर इंडिया की तीन उड़ानें निरस्त हुईं तो वहीं, हैदराबाद की दो उड़ानें निरस्त हुईं। दिल्ली से लखनऊ के बीच एक उड़ान निरस्त रही।
मालूम हो कि केबिन क्रू की सामूहिक लीव के चलते एयर इंडिया एक्सप्रेस की 6 दर्जन से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं. एयरलाइन के कई क्रू मेंबर्स ने एयरलाइन पर कुप्रबंधन और कर्मचारियों के साथ व्यवहार में असमानता का आरोप लगाया है।