हल्द्वानी: मित्र पुलिस का दर्द बने अपराधी, महीनों से खाक छान रहे सिपाही

हल्द्वानी: मित्र पुलिस का दर्द बने अपराधी, महीनों से खाक छान रहे सिपाही

हल्द्वानी, अमृत विचार। कई अपराधी मित्र पुलिस के लिए सिर का दर्द बन गए हैं। फिर वह बैठ कर आग सेंक रहे व्यक्ति पर गोली चलाने वाला हो, बंद घरों के ताले तोड़ने वाला, फिर पति के साथ वॉक कर रही महिला के गले से चेन लूट ले जाने वाले या फिर अपहरण कर खन्स्यू युवक के हाथ-पैर बांध फेंक कर फरार हो जाने वाले। ऐसे कई अपराधी हैं, जिनकी मित्र पुलिस पिछले साल से तलाश कर रही है, लेकिन अपराधी हत्थे नहीं चढ़ रहे। 

दो बड़ी चोरियों के चोरों की पहचान तक नहीं हुई
पिछले साल अक्तूबर में टीपीनगर चौकी क्षेत्र के राजारानी विहार में अमेरिका गई सेवानिवृत्त सीएमएस डा.मंजू पांडे के घर में चोरी हुई थी। मंजू अमेरिका अपनी बेटी के पास गई थीं। चोर यहां सीसीटीवी के तार काट गए और दो तोला सोने के साथ कई कीमती चीजें ले गए थे। पिछले साल मुखानी निवासी सेवानिवृत्त रेंजर के मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान व नकदी पर हाथ साफ कर लिया। इन दोनों ही चोरियों का खुलासा नहीं हो सका।

गले से हीरे का लूटने वाले भी नहीं पकड़े गए
चेन लूट की ये घटना पिछले वर्ष अक्तूबर की है। घटना की रात श्यामा अपार्टमेंट मुखानी निवासी नीरज आनंद अपनी पत्नी के साथ बाजार से घर लौट रहे थे। रात करीब पौने 11 बजे थे और तभी बाइक सवार तीन लुटेरे वहां पहुंचे और नीरज की पत्नी के गले में पड़ा हीरे का मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए। ये घटना हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की है और पांच माह से अधिक का वक्त गुजर जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों की शिनाख्त तक नहीं कर सकी। 

अपहरण किया, फिर हाथ-पैर बांध कर फेंका
इसी वर्ष 6 जनवरी 2024 को बीए प्रथम वर्ष के छात्र पश्या ओखलकांड खनस्यू निवासी दीपक चंद्र कुड़ाई बेलबाबा स्थित जंगल के पास पड़ा मिला था। उसके हाथ और पैर-बंधे हुए थे। परिजनों ने अपहरण कर उसे बंधक रखने और उसके बाद फेंककर चले जाने का आरोप लगाया था। मामले में प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आई थी और जांच आज तक चल रही है। 

किसने मारी थी राजू को गोली, नहीं लगा पता
इसी वर्ष 24 जनवरी को रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी निवासी राजू को गोली मारी गई। गोली उसकी पीठ में उस वक्त लगी, जब वह रामपुर रोड किनारे दोस्तों के साथ बैठ कर आग सेंक रहा था। तब राजू ने ससुरालियों पर गोली मारने का आरोप लगाया था। पुलिस मान रही थी किसी ने जानवर भगाने के लिए गोली चलाई गई, जो राजू को लगी। हालांकि मामला आज तक पेंडिंग है। 


पेंडिंग मामलों को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं। कुछ मामलों में पुलिस अपराधियों के बेहद करीब है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। 
- प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल