बरेली: सेटेलाइट बस अड्डे को विकसित करने को 10 मई को खुलेगी निविदा, 200 करोड़ से कमर्शियल भवन में होगा तब्दील 

बरेली: सेटेलाइट बस अड्डे को विकसित करने को 10 मई को खुलेगी निविदा, 200 करोड़ से कमर्शियल भवन में होगा तब्दील 

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार: पीपीपी मॉडल के तहत सेटेलाइट बस अड्डा विकसित होगा। इसके लिए 10 मई को निविदा खोली जाएगी। एयरपोर्ट की तर्ज पर प्रदेश में बस अड्डों को विकसित करने की तैयारी है। इसमें सेटेलाइट बस अड्डा भी शामिल है। करीब 200 करोड़ से इस बस अड्डे को कमर्शियल भवन में तब्दील किया जाएगा।

बस अड्डे को विकसित करने के लिए निविदा डाली गई है। 10 मई को निविदा खुलेगी। उसके बाद अगर किसी कंपनी का शासन के साथ करार होता है तो प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। बरेली रीजन के सेवा प्रबंधन धनजीराम ने बताया कि बस अड्डे का कायाकल्प मुख्यालय की तरफ से होना है। टेंडर पास होने के बाद उम्मीद है जल्द काम शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: एसटीएफ और पुलिस ने पकड़े चार गांजा तस्कर, दूसरे धर्म के नामों से ढाबा खोलकर करते थे सप्लाई