Government Job: HSSC ने निकालीं सरकारी नौकरियां, जल्दी करें आवेदन...जाने डिटेल्स

Government Job: HSSC ने निकालीं सरकारी नौकरियां, जल्दी करें आवेदन...जाने डिटेल्स

HSSC (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) में नौकरी के लिए वैकेंसी निकली हैं, अगर आप को भी सरकारी नौकरी की तलाश है तो ये खबर आपके लिए है।

किन पदों पर है वैकेंसी
एचएसएससी के जरिए असिस्टेंट लाइनमैन (ALM), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), डिप्टी रेंजर, वार्डर, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, जूनियर कोच और हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होनी है। कुल 447 पदों पदों पर बहाली की जाने वाली है।

कब से करें आवेदन? 
एचएसएससी भर्ती 2024 के जरिए जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वे 1 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी।

शैक्षिक योग्यता-
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कक्षा 10वीं/12वीं/डिप्लोमा/ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा-
एचएसएससी भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

परीक्षा की रूपरेखा।
-लिखित परीक्षा।
-डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन।
-मेडिकल टेस्ट।

भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन-
HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं, HSSC Recruitment 2024 पर क्लिक करें। यहां पर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें, अंत में आवेदन फॉर्म प्रिंट कर उसे भविष्य के लिए अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें- Pawan Hans Recruitment 2024 : एसोसिएट हेलीकॉप्टर पायलट की पोस्ट के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन