गोंडा: स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र का हुआ आगाज, बच्चों का रोली चंदन के टीके से हुआ स्वागत, किताब पाकर गदगद दिखे नौनिहाल
गोंडा, अमृत विचार। सोमवार से स्कूलों के नए शैक्षिक सत्र का आगाज हुआ। सत्र के पहले दिन स्कूलों में शिक्षकों ने रोली चंदन का टीका लगाकर नौनिहालों का स्वागत किया। मुजेहना के प्राथमिक विद्यालय कौरहे में डॉयट प्राचार्य अतुल तिवारी ने नए सत्र में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सत्र ते पहले दिन कई स्कूलों में बच्चों का नामांकन किया गया और उन्हे किताबें वितरित की गयी। सत्र के पहले दिन किताब मिलने से बच्चे गदगद नजर आए।
सोमवार से स्कूलों के नए शैक्षिक सत्र की शुरूआत हो गई। स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र को लेकर प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ। डॉयट प्राचार्य अतुल तिवारी ने मुजेहना के प्राथमिक विद्यालय कौरहे में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए डॉयट प्राचार्य ने कहा कि विभाग की तरफ बच्चों को निशुल्क ड्रेस, जूता, मोजा, एवं निशुल्क पुस्तक वितरण किया जा रहा है। स्कूलों में उच्च स्तर के अध्यापक मौजूद हैं।
अभिभावकों से अपील करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आपको बच्चों को विद्यालय तक छोड़ना है। सत्र के पहले दिन पांच नए बच्चों का नामांकन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने बच्चों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पिछले सत्र के बच्चों को परीक्षाफल का वितरण भी किया गया। इस मौके पर डायट प्रवक्ता ज्ञान बहादुर, एसआरजी कमलेश पांडेय, स्कूल के प्रधानाध्यपक शरद कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। कंपोजिट विद्यालय छावनी सरकार में बीएसए प्रेमचंद यादव व स्कूल की प्रधानाध्यापक रीता मिश्रा ने बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया।

नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में संकुल शिक्षिका कल्पना तिवारी व स्कूल की प्रधानाध्यापक वंदना पटेल ने नव प्रवेशी बच्चों को रोली चंदन का टीका लगाकर उनका स्वागत किया और उपहार देकर उन्हे नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दैरान विद्यालय के अन्य शिक्षक वर्षा त्रिपाठी, माधवी सिंह, पूनम यादव अनिल प्रजापति व रिंकू यादव भी उपस्थित रहे।
प्राथमिक विद्यालय सिकटिहवा में शिक्षिकाओं ने बच्चों का टीका लगाकर स्वागत किया। करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय भंभुवा द्वितीय में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रियंका श्रीवास्तव मिश्रा, सौम्या सिंह, शिवांगी, पवन कुमार आदि ने छात्रों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।

यह भी पढे़ं: जौनपुर: स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली, नौनिहालों को स्कूल भेजने और मतदान के लिए किया जागरूक
