बरेली: टैक्स वसूली के लिए अब हर महीने दिया जाएगा लक्ष्य

वर्ष के अंतिम तीन महीनों के बजाए साल भर चलेगा वसूली अभियान

बरेली: टैक्स वसूली के लिए अब हर महीने दिया जाएगा लक्ष्य

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम अब वित्तीय वर्ष के अंतिम तीन महीनों के बजाय पूरे साल टैक्स वसूली करेगा। इसके लिए टीसी और राजस्व निरीक्षकों को सभी को महीने का लक्ष्य दिया जाएगा।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा ने बताया कि जीआईएस सर्वे के अनुसार शहर में टैक्स बिलों का वितरण और वसूली की जाएगी। सर्वे में हुई गड़बड़ियों की वजह से लोगों के पास गलत बिल भी पहुंचेंगे। ऐसे में आपत्ति के बाद जो बिल बनेगा, उस हिसाब से वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग छह हजार नए लोगों ने टैक्स जमा किया है। नए वित्तीय वर्ष में प्रयास होगा कि संख्या 60 हजार पहुंचे। इसके लिए राजस्व निरीक्षक और टीसी को सक्रिय कर प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट ली जाएगी। अब हर वार्ड के अनुसार टैक्स वसूली सूची बनेगी।

रेंट विभाग ने वसूले दो करोड़
नगर निगम के रेंट विभाग ने वित्तीय वर्ष में दो करोड़ रुपये की वसूली की है। विभाग ने दो करोड़ 36 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया था। नगर निगम क्षेत्र में 15 सौ से ज्यादा दुकानों से किराया वसूला जा रहा है।

ये भी पढे़ं- बरेली: गर्भावस्था के समय बरतें सावधानी, बच्चा हो सकता है क्लेफ्ट लिप