बरेली: आठ से दस अप्रैल तक 13 ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

लखनऊ आलमनगर रेलखंड पर मरम्मत कार्यों के लिए रेलवे ने लिया ब्लॉक

बरेली: आठ से दस अप्रैल तक 13 ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित
डेमो

बरेली, अमृत विचार। लखनऊ आलमनगर रेलखंड पर मरम्मत कार्य की वजह से आठ से 10 अप्रैल तक ब्लॉक लिया जाएगा। इसकी वजह से 13 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि लखनऊ-आलमनगर रेलखंड पर ब्लॉक की वजह से मंडल की चार ट्रेनें निरस्त, दो डायवर्ट, चार रिशेड्यूल और तीन रेग्युलेट की जाएंगी। इस दौरान 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलुज और 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस सात अप्रैल को चंडीगढ़ से 180 मिनट, 22453 लखनऊ-मेरठ राज्यरानी लखनऊ से आठ अप्रैल को 45 मिनट, नौ अप्रैल को 30 मिनट और 10 अप्रैल को 70 मिनट देरी से चलेगी। 

इसके अलावा 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस सात और आठ अप्रैल को 150 मिनट और नौ अप्रैल को कोलकाता से 180 मिनट देरी से चलेगी। 15623 भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस नौ अप्रैल को भगत की कोठी से 120 मिनट देरी से चलेगी। 22454 मेरठ-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस आठ अप्रैल को 45 मिनट, नौ अप्रैल को 15 मिनट और 10 अप्रैल को 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। सात अप्रैल को 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस 30 मिनट और नौ अप्रैल को 15098 जम्मूतवी-भागलपुर 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

ये भी पढे़ं- आरटीई : निजी स्कूल ने 18 बच्चों को नहीं दिया प्रवेश, अंतिम नोटिस