हल्द्वानी: पहाड़ों में बर्फबारी के आसार, मैदान में गर्मी, सात जिलों में बदलेगा मौसम

हल्द्वानी: पहाड़ों में बर्फबारी के आसार, मैदान में गर्मी, सात जिलों में बदलेगा मौसम

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में तेजी के साथ मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। इधर मैदानी इलाकों में तेज धूप निकल रही है।

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर कहा है कि देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में गर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं।

साथ ही 4000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। इधर हल्द्वानी समेत अन्य इलाकों में दिन के समय तेज धूप निकल रही है और गर्मी पड़ रही है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री दर्ज किया गया है। हल्द्वानी में दिन के समय धूल भरी हवाएं भी चली हैं। 

ताजा समाचार

सीतापुर: रूट डायवर्जन से सड़कों पर भटके लोग, रेलवे क्रासिंग पर गाटर रखने का चल रहा कार्य
मुरादाबाद : उम्र पूरी कर चुके 160 स्कूली वाहन, कर रहे बच्चों की जान से खिलवाड़
मुरादाबाद : भविष्य निखारने को स्टेडियम में पसीना बहा रहे फुटबाल खिलाड़ी
प्रतापगढ़: राजा भइया की दरियादिली या सपा से नजदीकी!, सपा प्रत्याशी के पिता के खिलाफ दर्ज कराये मुकदमे को वापस लेंगे कुंडा विधायक
PM मोदी ने सिक्किम वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर दी बधाई, 'एक्स' पर एक पोस्ट में कही ये बात...
मुरादाबाद : दक्षिण भारत के आम से पटा महानगर का बाजार, स्थानीय का इंतजार