प्रतापगढ़: राजा भइया की दरियादिली या सपा से नजदीकी!, सपा प्रत्याशी के पिता के खिलाफ दर्ज कराये मुकदमे को वापस लेंगे कुंडा विधायक

प्रतापगढ़: राजा भइया की दरियादिली या सपा से नजदीकी!, सपा प्रत्याशी के पिता के खिलाफ दर्ज कराये मुकदमे को वापस लेंगे कुंडा विधायक

कुण्डा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। कौशाम्बी लोकसभा सीट पर राजनीतिक परिस्थितियां प्रतिदिन नया मोड़ ले रही हैं। ऐसा ही अब एक नया मामला सामने आया है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज द्वारा रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के विरुद्ध बोले गए अमर्यादित टिप्पणी को लेकर मुकदमा दर्ज कर गया था। मामले में रघुराज प्रताप सिंह ने मतदान के ठीक चार दिन पहले सपा प्रत्याशी पर दर्ज कराया मुकदमे को वापस ले लिया। इस घटनाक्रम को लेकर चर्चाओं पर गौर करें तो लोग इसे राजा भइया की दरियादिली और सपा की नजदीकी से देख रहे हैं।

1

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान वर्ष 2019 में सपा प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज द्वारा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर चुनाव माहौल को गर्म कर दिया था। जिसे लेकर जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश दिखा और लोगों की भावनाएं आहत हुई थी। जिसके बाद सपा प्रत्याशी के विरुद्ध न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया था। उक्त मुकदमा इस समय एमपी एमएलए कोर्ट संख्या 14 में  विचारधीन  है। जिसमें न्यायालय ने धारा 500 संहिता के तहत सपा प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज को तलब किया है।

राजा भइया के अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पांडेय ने बताया कि 13 मई की शाम इंद्रजीत सरोज अपने बेटे पुष्पेंद्र सरोज जो वर्तमान में समाजवादी पार्टी से कौशांबी लोकसभा के प्रत्याशी व अन्य लोगों के साथ बेतीं कोठी पहुंचे थे। उन्होंने रघुराज प्रताप से मिलकर उनसे आग्रह किया और पूर्व में हुए गिले शिकवे टिप्पणी व गलत बयान बाजी को भूलने का आग्रह करते हुए राजनीतिक सुचिता को बनाये रखने का प्रयास किया।

इस कारण से राजा भइया अब सभी बातों को भूलकर न्यायालय में दाखिल मानहानि के मुकदमे को खत्म करने की तैयारी की हैं। राजा भइया द्वारा दाखिल मानहानि का मुकदमा अब न्यायालय में समाप्त कर लिया जाएगा। राजा भइया के चचेरे भाई व एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी ने बताया कि सपा नेता इंद्रजीत सरोज पर दर्ज मुकदमा जल्द ही वापस कर लिया जाएगा। कोई गिला शिकवा नहीं है,राजनीतिक शुचिता बनी रहनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:-केजरीवाल और अखिलेश की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस लखनऊ में शुरू, बोले दिल्ली के सीएम- अमित शाह के लिए पीएम मोदी मांग रहें हैं वोट

ताजा समाचार

अमित शाह ने सीआरपीएफ जवानों को दी स्थापना दिवस पर बधाई
बलिया में भीषण सड़क हादसा: हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी पिकअप, एक छात्र की मौत, कई घायल
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव
प्रयागराज: चप्पल, पर्स छोड़कर नए पुल से युवती ने लगाई छलांग, खोजबीन में जुटी पुलिस
APJ Abdul Kalam की पुण्यतिथि आज: CM योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि, कहा- कीर्तिमानों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
पीलीभीत: लेखपाल साहब ने लगाई ये कैसी रिपोर्ट! शुरू होते ही रुक गया एमआरएफ सेंटर का निर्माण.., पहले कहां थे जिम्मेदार