PM मोदी ने सिक्किम वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर दी बधाई, 'एक्स' पर एक पोस्ट में कही ये बात...

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सिक्किम के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी और उनके बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "सिक्किम के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर बधाई। यह राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मेहनती लोगों के लिए जाना जाता है।" 

उन्होंने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में सिक्किम ने जैविक खेती में अपनी पहचान बनाई है। हमारी सरकार आने वाले समय में सिक्किम के कल्याण के लिए कार्य करती रहेगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि इस राज्य के लोग हमेशा स्वस्थ और समृद्ध रहें।"

दिनांक 15 मई, 1975 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने एक संवैधानिक संशोधन पर हस्ताक्षर किए थे और 16 मई को सिक्किम भारत का 22 वां राज्य बना था। सिक्किम को देश के सबसे खूबसूरत राज्यों में गिना जाता है।

ये भी पढे़ं- पीएम मोदी ने की स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमले की कड़ी निंदा, 'एक्स' पर एक पोस्ट में कही ये बात...

 

 

संबंधित समाचार