बरेली: दहेज मांगने पर पीएसी जवान समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली: दहेज मांगने पर पीएसी जवान समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर क्षेत्र के सिद्धार्थनगर की रहने वाली चंचल ने दहेज में 10 लाख रुपये दहेज में मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए ससुर पीएसी जवान, पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सिद्धार्थ नगर निवासी चंचल ने बताया कि उनका विवाह 19 दिसंबर 2022 को गौटिया रामनगर डोहरा निवासी मनोज कुमार के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद पति मनोज कुमार, ससुर गोविन्द राम पीएसी जवान, सास चंपा देवी, जेठ कमल और जेठानी शीला ने दस लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जब उसने मना किया तो कार चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुर ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। 13 सितंबर 2023 को शाम छह बजे दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकाल दिया।

ये भी पढे़ं- बरेली: फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक को लगाया 35 लाख का चूना, रिपोर्ट दर्ज