Bareilly News: पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 35 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

Bareilly News: पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 35 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को सात केंद्रों पर हुई। परीक्षा में 65 प्रतिशत छात्र उपस्थित और 35 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। 

विश्वविद्यालय परिसर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में बने केंद्र में एक छात्र नेता ने बोलचाल और ताकाझांकी की तो चीफ प्रॉक्टर प्रो. एके सिंह, सुरक्षा प्रभारी सुधांशु आदि ने सख्ती की और न मानने पर पुलिस बुलाने की चेतावनी दी। परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र आसान तो कुछ ने कठिन बताया।

शोध निदेशक प्रो. सुधीर कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए 2215 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें 1587 उपस्थित और 628 अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय परिसर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में 446 अभ्यर्थियों में से 335 उपस्थित और 111 अनुपस्थित, मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 440 में 347 उपस्थित और 93 अनुपस्थित, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 437 में 321 उपस्थित और 116 अनुपस्थित रहे। 

इसके अलावा गाजियाबाद में 97 में से 48 उपस्थित और 49 अनुपस्थित, मेरठ में 104 में से 71 उपस्थित और 33 अनुपस्थित, मुरादाबाद में 539 में से 370 उपस्थिति और 169 अनुपस्थित और लखनऊ में 152 में से 95 उपस्थित और 57 अनुपस्थित रहे।

रसायन विज्ञान का प्रश्नपत्र काफी टफ आया था। तैयारी के हिसाब से हल किया है। -अंकुश तिवारी
सैन्य अध्ययन का प्रश्नपत्र काफी आसान रहा। उम्मीद है कि चयन हो जाएगा।-अमरीष यादव
विधि का प्रश्न काफी टफ थे। हल करने में कुछ परेशानी हुई, फिर भी अच्छा रहा। -नीता सिंह
चित्रकला का प्रश्नपत्र सही रहा। तैयारी पहले से थी, इसलिए हल करने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई।-अंशिका
योग विषय के सवाल तो ठीक थे लेकिन दूसरे प्रश्नपत्र को हल करने में कुछ दिक्कत हुई।-विभु

ये भी पढे़ं- बरेली: आलमपुर रेलखंड में आज से ब्लॉक, चार निरस्त और 14 ट्रेनें होंगी प्रभावित