Etawah: सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में डॉक्टरों ने तीमारदारों से की मारपीट, इमरजेंसी वार्ड में तोड़-फोड़

घायल तीमारदार उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर अलीगढ़ में है तैनात

Etawah: सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में डॉक्टरों ने तीमारदारों से की मारपीट, इमरजेंसी वार्ड में तोड़-फोड़

इटावा, अमृत विचार। कई मामले होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के स्टॉफ की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है। सोमवार की देर रात घायल अधेड़ के इलाज में लेटलतीफी होने पर तीमारदार व डाक्टरों से कासुनी होने पर बवाल इतना बढ़ गया। 

इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में तोड़फोड़ हो गई और चार तीमारदारों के सिर फोड़ दिए गए। चिकित्सकों के हमले से गंभीर घायल हुए तीमारदारों का इलाज सैफई में न होने पर जिला अस्पताल पुलिस ने भेजा।

सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हिम्मत निवासी सहदेव सिंह 65 बर्षीय पुत्र रामस्वरूप सड़क हादसे में घायल होने पर इलाज के लिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर द्वारा खून की मांग की गई थी। 

घायल सहदेव के तीमारदारों द्वारा समय से खून उपलब्ध न कराने को लेकर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कृष्ण उपाध्याय, डॉक्टर धर्मेंद्र तरकर व महिला स्टॉफ से कहां सुनी हुई और मामला इतना बढ़ गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और ट्रॉमा सेंटर में तोड़फोड़ हो गई। जिसमें तीमारदार रविंद्र सिंह 50 वर्षीय, मनोज यादव 46 बर्षीय पुत्रगण रामस्वरूप जो एवं शिवम यादव 24 बर्षीय पुत्र रविंद्र यादव, विनय 25 बर्षीय पुत्र सहदेव सिंह निवासी ग्राम नगला हिम्मत थाना सैफई के गंभीर चोटें आई। 

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे घायलों को थाने ले जाकर पुलिस सुरक्षा में जिला अस्पताल के लिए भेजा। रात 11:30 बजे, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ शैलेंद्र प्रताप गौतम,नायव तहसीलदार अलख शुक्ल इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: रामचंद्र सरस होंगे भाकपा के बांदा-चित्रकूट से प्रत्याशी...पार्टी पदाधिकारियों ने उम्मीदवार किया घोषित