बहराइच: मवेशी के वध से नाराज लोगों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प, साक्ष्य छिपाने का आरोप

हिंदू संगठनों के लोगों ने शुरू किया धरना

बहराइच: मवेशी के वध से नाराज लोगों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प, साक्ष्य छिपाने का आरोप

बहराइच, अमृत विचार। जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के बदरौली गांव में मंगलवार को अज्ञात मवेशी का किसी ने वध कर दिया। इससे लोगों में नाराजगी फैल गई। लोगों ने दुकान बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर एसडीएम, सीओ और कोतवाल पहुंच गए। जिनसे हिंदू संगठन के लोगों से हाटटाक हुई। समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी है। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदरौली बाजार से 200 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में प्रतिबंधित मवेशी का वध कर दिया गया।

इसकी जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि कोतवाली के एक उप निरीक्षक ने साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया। इसके बाद सभी बाजार बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी। दुकान बंद कर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए। सीओ रूपेंद्र गौड़ मौके पर गए, लेकिन कुछ देर बाद वह वापस चले गए। इससे आम लोग और नाराज हो गए।

हिंदू संगठन के श्रवण सिंह बिसेन, अमर शुक्ला, मरकंडेश्वर शुक्ला, धीरेंद्र सिंह गोलू, हनुमानत पाठक, रुद्रांश सिंह प्रिंस, शेखर सिंह, अंश सिंह, किशन सिंह, शिवम सिंह, आनंद गौड, ललित यादव की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी होने पर एसडीएम पंकज दीक्षित, सीओ रूपेंद्र गौड़, कोतवाल राजनाथ सिंह हेलमेट लगाकर पहुंचे।  सभी से पुलिस की हाटटाक किया। समाचार लिखे जाने तक सभी का धरना जारी है। लोग पुलिस पर कार्यवाई के साथ केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें:-बहराइच में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त! एंबुलेंस को 100 मीटर की दूरी तय करने में लग गया 25 मिनट