वाराणसी समेत देश के कई Airport को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी/लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के वाराणसी समेत देश के जयपुर,नागपुर, कानपुर और 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। धमकी भरा ईमेल वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता को सोमवार को बेजा गया है। इसमें कहा गया है कि देश के 30 एयरपोर्ट पर बम लगा दिए गए हैं और एक बटन दबाते ही वहां धमाका होगा।

धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही वाराणसी एयरपोर्ट के आसपास के गांवों में भी पुलिस और सीआईएसएफ के जवान पैदल मार्च कर रहे हैं। वहीँ प्रशासन स्तर पर बड़े अधिकारी एक हाई लेवल मीटिंग कॉल कर चुके हैं, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोग रणनीति बना रहे हैं। साथ ही इस धमकी भरे मेल को भेजने वाले की तलाश शुरू हो गई है।  

ये भी पढ़ें -कोलंबिया में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, नौ सैनिकों की मौत

संबंधित समाचार