टनकपुर: नवरात्र के पहले दिन 50 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने किए मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टनकपुर, अमृत विचार। चैत्र नवरात्र के पहले दिन सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पहले दिन 50 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरि धाम में शीश नवाकर मन्नत मांगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने पूर्णागिरि क्षेत्र में जाकर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चैत्र नवरात्र पर्व को देखते हुए सोमवार रात्रि से मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंगलवार सुबह एकाएक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़े वाहनों के एकाएक मेला क्षेत्र में पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ-साथ एसएसबी की टीम को व्यवस्थाओं को संचालित करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।

बड़े वाहनों को पूर्णागिरि मार्ग में बने पार्किंग स्थल के साथ ही अन्य स्थानों पर भी रोकना पड़ा। वहीं मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर तक जगह-जगह बैरिकेटिंग लगाकर रोकना पड़ा। इस दौरान श्रद्धालुओं को मां पूर्णागिरि धाम तक पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। श्रद्धालु परिवहन निगम की बसों, ट्रेन, चार्टर बसों, निजी वाहनों, दुपहिया वाहनों, साइकिलों और पैदल भी मां के डोलों के साथ दर्शन के लिए पहुंचे। 

वहीं ठुलीगाड़ मेला क्षेत्र में लगाए गए भंडारे से भी श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली। चैत्र नवरात्र और अन्य दिनों में भी यहां पर तमाम भक्तगणों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कालिका मंदिर पूर्णागिरि मेला क्षेत्र तक मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं को फल वितरित किए। साथ ही मेला ड्यूटी में लगे पुलिस और एसएसबी के जवानों को पानी और शरबत भी पिलाया।

टनकपुर के शारदा घाट में भी भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। यहां नगर पालिका द्वारा श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इधर पड़ोसी देश नेपाल के महेंद्र नगर और ब्रह्मदेव मंडी स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भी पहले नवरात्रि में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। मान्यता है कि मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के बाद सिद्धनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद ही धार्मिक यात्रा सफल मानी जाती है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़भाड़ के कारण टनकपुर, पूर्णागिरि मेला क्षेत्र के साथ नेपाल के बाजारों में भी खासी रौनक देखने को मिली।

संबंधित समाचार