बरेली: ऑनर किलिंग के मामले में पांच लोगों  पर FIR, जानिए पूरा मामला

बरेली: ऑनर किलिंग के मामले में पांच लोगों  पर FIR, जानिए पूरा मामला

बरेली/ भमोरा, अमृत विचार: भमोरा थाना क्षेत्र के घिलौरा गांव में ऑनर किलिंग के मामले में प्रेमी की तहरीर पर पुलिस ने युवती के माता- पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

घिलौरा गांव के ब्रजेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव की युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। इससे नाराज उसके माता-पिता, भाई, चाचा और ताऊ ने 28 मार्च को युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या के बाद आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। जब युवती दो तीन दिन तक दिखाई नहीं दी। तो उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की, एक व्यक्ति ने बताया कि युवती का शव लेकर चार पांच लोग आए थे और जलाकर चले गए। 

इसके बाद ब्रजेश ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस काफी दिन तक कहती रही कि मामले में किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है, लेकिन अधिकारियों के आदेश के बाद भमोरा पुलिस ने युवती के पांच परिजनों के खिलाफ हत्या और हत्या करके सबूत मिटाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बयान न बदलने पर की घटना
ब्रजेश के अनुसार छह माह पहले वह और युवती साथ चले गए थे। वापस आने पर युवती के परिजनों ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस ने ब्रजेश को जेल भेज दिया था। जमानत होने पर ब्रजेश जेल से बाहर आ गया। तब कोर्ट में तारीखें पड़ने लगी। तब छात्रा ने ब्रजेश के पक्ष में बयान दिया, कहा कि उस समय वह माता पिता के बहकावे में आ गई थी, जिस वजह से रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इससे युवती के माता पिता व अन्य परिजन आक्रोशित हो गए और हत्या कर दी।

शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साक्ष्य जुटाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ईशान सोनी---थाना प्रभारी भमोरा ट्रेनी आईपीएस।

यह भी पढ़ें- बरेली: मजबूत उम्मीदवार की तलाश में BSP, बदायूं पहुंचे नेता...जमाया डेरा

ताजा समाचार

तीसरे चरण के मतदान से पहले बोले सीएम योगी- जो जितना राम विरोधी होगा वह उतना ही राष्ट्र विरोधी
मुरादाबाद : ओह...इतनी आपूर्ति, चार महीने में 1.70 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद
कंडम कोच को आलीशान रेस्टोरेंट में बदल रहा रेलवे, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर भी तलाश की जा रही जगह
नोएडा: उद्यमी संघ के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी मिली
रामपुर : कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने पलायन का इरादा टाला, घरों की दीवारों पर चस्पा किए गए पोस्टर भी हटाए
अमेठी: कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी 12 गाड़ियों में तोड़फोड़, भाजपा पर हमले का आरोप