प्रयागराज: हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों के किए स्थानांतरण, ये होगा नया कार्यक्षेत्र 

प्रयागराज: हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों के किए स्थानांतरण, ये होगा नया कार्यक्षेत्र 

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को  एक अधिसूचना के माध्यम से कुछ न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण की पुष्टि की है। स्थानांतरित अधिकारियों में संजीव पांडेय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बागपत को जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाराणसी, संजय कुमार मलिक जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ नगर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बागपत, विरजेंद्र कुमार सिंह पीठासीन अधिकारी भूमि अर्जन पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण बस्ती को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थनगर, चंद्रोदय कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललितपुर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्नौज, रविंद्र विक्रम सिंह पीठासीन अधिकारी वाणिज्य न्यायालय झांसी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र स्थानांतरित किया गया है। 

इसके अलावा कार्यालय ज्ञापन द्वारा साकेत बिहारी 'दीपक' जिला एवं सत्र न्यायाधीश भदोही (ज्ञानपुर) को स्पेशल ऑफिसर विजिलेंस हाईकोर्ट इलाहाबाद में, दिवेश चंद्र सामंत स्पेशल ऑफिसर विजिलेंस हाईकोर्ट इलाहाबाद को निर्देशक न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान लखनऊ, दुर्ग नारायण सिंह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बाराबंकी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश भदोही (ज्ञानपुर), वीरेंद्र कुमार पांडेय पीठासीन अधिकारी वाणिज्य न्यायालय लखनऊ को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलिया, राम प्रकाश पांडेय पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेमस ट्रिब्यूनल सिद्धार्थनगर को पीठासीन अधिकारी वाणिज्य न्यायालय लखनऊ और कुमारी आराधना रानी प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय हमीरपुर को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बस्ती में स्थानांतरित किए जाने की सूचना दी गई है। यह जानकारी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के महानिबंधक राजीव भारती ने जारी की है।

ये भी पढ़ें -SC ने स्वीकार नहीं किए रामदेव, बालकृष्ण के हलफनामे, कहा- उन्होंने ऐसा तब किया जब उनकी गलती पकड़ ली गई