रायबरेली: पुलिस कार्यालय के सामने हुई मारपीट, वीडियो वायरल

रायबरेली: पुलिस कार्यालय के सामने हुई मारपीट, वीडियो वायरल

रायबरेली, अमृत विचार। जिले में अराजकता का बोलबाला है। वर्चस्व को लेकर सरेआम मारपीट की घटनाएं आम हो गई है। शहर की गलियों में हुई घटनाओं के बाद अब तो जहां से पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था सभालने की जिम्मेदारी है पुलिस कार्यालय के सामने ही बुधवार शाम दहशत का खुलेआम प्रदर्शन हुआ। 

जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया। एसपी ऑफिस के सामने बने ओवर ब्रिज के नीचे चाय नाश्ते की दुकानें है, जहां पर अक्सर लोगो का आना जाना रहता है। बताया जाता है देर शाम को दो पक्षो में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। दर्जनों की संख्या में दोनों पक्षों के पहुंचे युवाओं के मध्य मारपीट होने लगी वही पर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। इसी दौरान वहां पर किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। उधर घटना की जानकारी होते ही सदर कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह भी मौके पर पहुंचे लेकिन मौके पर कोई उपद्रवी नही मिला। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: विशेष धाराओं में सहकारी समिति के कर्मचारियों के खिलाफ चल सकता है मुकदमा: हाईकोर्ट