18 मई को बरेली क्लब में होगा May Queen प्रतियोगिता का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली क्लब लिमिटेड एक ऐतिहासिक संस्थान है जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश का गौरव है। 18 मई 2024 को यह संस्थान अपनी स्थापना की 125वीं वर्षगांठ मना रहा है और इस अवसर पर 18 मई 2024 को बरेली क्लब में May Queen प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह वही कार्यक्रम है जिससे फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपना कैरियर शुरू किया था। इस प्रतियोगिता में 16 से 24 वर्ष की युवतियां भाग ले सकती हैं।

May Queen प्रतियोगिता के लिए फार्म 04 मई 2024 से वितरित किये जायेगें जो कि बरेली क्लब कार्यालय चावला एसोसिएट के रामपुर बाग के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। फार्म बरेली क्लब की वेबसाइट (www.bareillyclub.india.com) से भी डाउनलोड किये जा सकते हैं।

May Queen प्रतियोगिता के फार्म 10 मई 2024 तक बरेली क्लब कार्यालय में जमा करने होंगे । चयनित उम्मीदवारों को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें योग्य निर्णायक मंडली द्वारा चुना जाएगा। इस आयोजन के लिए प्रायोजकों का समर्थन होगा और विभिन्न प्रायोजकों द्वारा सभी श्रेणियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 

सुरक्षा और आयोजन की मॉनिटरिंग की संपूर्ण व्यवस्था बरेली के प्रशासन और सेना की सहायता से की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान बरेली क्लब के चेयरमैन ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती, सेना मैडल बार, सचिव कर्नल कपिल शर्मा, बरेली क्लब के डायरेक्टर राजा चावला,अनंतबीर सिंह एवं राजीव गुप्ता मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: सामाजिक सम्मेलन में खर्राटे मारकर सोए कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और मंत्री कपिल देव अग्रवाल

 

संबंधित समाचार