प्रयागराज: संगम में अवैध पार्किंग वसूलने वाला युवक गिरफ्तार, बिना ड्रेस के काट रहा था पर्ची 

प्रयागराज: संगम में अवैध पार्किंग वसूलने वाला युवक गिरफ्तार, बिना ड्रेस के काट रहा था पर्ची 

प्रयागराज, अमृत विचार। संगम क्षेत्र में लगातार अवैध पार्किंग शुल्क वसूली की शिकायतें सामने आ रही हैं। सोमवार को बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार में किया था। पार्किंग शुल्क वसूल करने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। 

संगम में पार्किंग के नाम ओर अवैध वसूली को लेकर कई बार शिकायते आ रही थी। दो दिन पहले यात्रियों से वसूली को लेकर हुयी मारपीट के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी और मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद गुरूवार को वसूली करने वाले पार्किंग की पर्ची काटने वाली अधिकृत एजेंसी के प्रतिनिधि ने उसी को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि कर्मचारियों को दो दिन पहले हुई मारपीट के बाद पार्किंग में रहने वाले लड़को को ड्रेस पहना दिया गया था। पार्किंग स्थल को वसूली के लिए स्थान तय भी कर दिया गया था। गुरुवार को एक युवक निर्धारित स्थानों से अलग हटकर पर्ची काट रहा था। सूचना मिलने पर पार्किंग की संचालिका सुनीता ने अपने कर्मचारियों के साथ उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। 

ये भी पढ़ें -अयोध्या: रुदौली में राजस्थानी परिवारों ने मनाया गणगौर महापर्व, किया विसर्जन