लोकसभा चुनाव: भाजपा ने झोंकी ताकत, सभी विधानसभा में चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

लोकसभा चुनाव: भाजपा ने झोंकी ताकत, सभी विधानसभा में चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

रामनगर/ बाराबंकी, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में पार्टी ने आज सभी विधानसभाओं में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। विधानसभा रामनगर में बहराइच-गोंडा हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के पास निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी और भाजपा लोकसभा प्रत्याशी राजरानी रावत ने विधिवत पूजा अर्चना करके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उद्घाटन अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शरद अवस्थी ने कहा कि लोधेश्वर महादेव के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में मात्र 5 सप्ताह का समय शेष है। जिसके लिए दिन रात मेहनत करने की जरूरत है।

वहीं राजरानी रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने घोटालों का रिकॉर्ड बनाया है। जिससे दुनिया में भारत की छवि धूमिल हुई थी। जबकि नरेंद्र मोदी के दस साल के कार्यकाल में भारत ने विकास का नया मॉडल विश्व के सामने प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बाद जहां विश्व के बड़े बड़े देश की आर्थिक स्थिति चरमरा रही है। वहीं भारत 6 से 7 प्रतिशत की विकास दर से आगे बढ़ रहा है और मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

ये भी पढ़ें -जौनपुर में ईद उल फितर की नमाज सकुशल संपन्न, गले लगे रोजेदार-दी बधाइयां