लापरवाही: पहले किसान की चली गई जान, अब गेहूं की फसल जलकर हुई राख

लापरवाही: पहले किसान की चली गई जान, अब गेहूं की फसल जलकर हुई राख

राजीचौराहा/ बहराइच, अमृत विचार। जिले में बिजली विभाग की लापरवाही की हद हो गई है। बुधवार को गिरे तार में सप्लाई देने पर किसान की करंट लगने से मौत हुई थी। वहीं गुरुवार को किसान का गेहूं का फसल जलकर राख हो गया।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सींगिया नसीरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही प्रतिदिन जारी है। गांव में जमीन पर पड़े एचटी लाइन की चपेट में आने से 60 वर्षीय किसान की बुधवार को मौत हो गई थी। इसके बाद भी बिजली विभाग की ओर से तार सही नहीं किया गया न ही आपूर्ति बाधित की जा रही है। गुरुवार को ग्राम पंचायत के मजरा दृगपालपुरवा गांव निवासी महादेई के खेत में लगी गेहूं की फसल एचटी लाइन की चपेट में आ गई। जिसके चलते खेत में लगी 10 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाया। वहीं बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में नाराजगी है। सभी का कहना है कि विभाग बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।

ये भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव: इंदिरा गांधी के हत्यारे का बेटा पंजाब की फरीदकोट सीट से लड़ेगा चुनाव