गरमपानी: हाईवे से सटी पहाड़ियों में आग धधकने से जोखिम दोगुना 

गरमपानी: हाईवे से सटी पहाड़ियों में आग धधकने से जोखिम दोगुना 

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटी पहाड़ियां लगातार आग की चपेट में आकर खाक होती जा रही हैं बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। पहाड़ियों में धधक रही आग से लगातार पत्थर गिरने से आवाजाही भी खतरनाक हो चुकी है। यात्री व वाहन चालक जान हथेली पर आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। 

गांवों से सटे जंगलों के आग से राख हो जाने के बाद अब कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाले अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटी पहाड़ियां आग की चपेट में आ गई हैं। बीते दिनों गरमपानी, खैरना तथा भोर्या बैंड क्षेत्र से सटी थुआ की पहाड़ी पर आग लगने के बाद अब पाडली व जौरासी के नजदीक की पहाड़ी पर आग धधक उठी।

पहाड़ी पर लगी आग की चपेट में आकर घास व चीड़ के पेड़ भी जल गए। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से दुर्घटना का जोखिम भी बढ़ गया है। हाईवे पर आवाजाही करने वाले यात्री व वाहन चालक जान हथेली पर आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं।