रुद्रपुर: नहीं है Voter ID Card तो कोई बात नहीं... इन 12 ID की बदौलत आप डाल सकते हैं वोट...

रुद्रपुर: नहीं है Voter ID Card तो कोई बात नहीं... इन 12 ID की बदौलत आप डाल सकते हैं वोट...

रुद्रपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के लिए आज (शुक्रवार) सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मतदान पांच बजे तक होगा।

अगर कोई मतदाता लाइन पर खड़ा है और पांच बजे तक वोट नहीं डाल पाता है तो संबंधित बूथ पर पीठासीन अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट लाइन में खड़े मतदाताओं को पर्ची देकर उनसे मतदान कराएंगे।

ऐसे में अगर किसी कारणवश आपका वोटर आईडी कार्ड (ईपीआईसी) घर नहीं पहुंचा है तो मतदाताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे मतदान के लिए वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र का प्रयोग कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा पोलिंग बूथ और अन्य जानकारी के लिए बीएलओ की ओर से दी गयी मतदाता सूचना पर्ची या टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

मतदान के लिए इन 12 आईडी का कर सकते हैं प्रयोग-

-मनरेगा जॉब कार्ड

-आधार कार्ड

-पैन कार्ड

-ड्राइविंग लाइसेंस

-पासपोर्ट

-बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक

-फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र

-फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

-स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

-विशिष्ट विकलांगता आईडी कार्ड

-एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड

-सांसद, विधायक, एमएलसी को जारी किये गये आधिकारिक पहचान पत्र

 

अगर किसी मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं पहुंचा है तो वे 12 अन्य आईडी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा पोलिंग बूथ या अन्य जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा।

-उदयराज सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी, ऊधमसिंह नगर