अयोध्या: आरती व पल्लव अरदास के साथ हुआ बहिराणा साहिब का विसर्जन, मनमोहक झांकियों के साथ हुआ डांडिया

अयोध्या: आरती व पल्लव अरदास के साथ हुआ बहिराणा साहिब का विसर्जन, मनमोहक झांकियों के साथ हुआ डांडिया

अयोध्या अमृत विचार। आरती और पल्लव अरदास के साथ हुए बहिराणा साहिब के विसर्जन के साथ 11 दिवसीय दिवसीय प्रभु झूलेलाल जयंती चेटीचंड महोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर सिन्धु एकता यात्रा और झांकियों व डांडिया नृत्य के साथ महोत्सव सजा। 11 दिवसीय महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। 

भक्त प्रहलाद सेवा समिति द्वारा आयोजित गुरुवार को रामनगर कालोनी स्थित संत नवलराम दरबार से सिन्धु एकता यात्रा स्कूटी बाइक रैली में सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे एकत्रित हुई। यह यात्रा नाका, मकबरा, फतेहगंज, बजाज, चौंक, रिकाबगंज,नियावां होते हुए देर शाम को गुप्तारघाट पहुंची। जहां पर भजन कीर्तन, आरती व पल्लव अरदास कर बहिराणा साहिब का विसर्जन हुआ। समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने बताया  रैली का चौक घंटाघर पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुखिया पवन जीवानी की अगुवाई में स्वागत किया गया। इसके अलावा कई स्थानों पर रैली का स्वागत हुआ। रैली को मुख्य स्थानों पर रोककर डांडिया नृत्य भी हुआ। नेतृत्व समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल सागर कर रहे थे। इससे पहले बुधवार को झूलेलाल ने जल की बौछार कर सभी को आशीर्वाद दिया।

सूफी कलाम और सिंधी भजनों से कलाकारों ने बांधा समां

महोत्सव के अवसर पर समिति द्वारा बीच मैदान पर बने प्रभु झूलेलाल मंच पर महाराष्ट्र के शहर गोंदीया, नागपुर व मध्य प्रदेश के भोपाल और लखनऊ के जलसा म्यूजिक ग्रुप के कलाकारों ने सूफी कलाम, सिंधी भजन,देश भक्ति के गीतों व मनमोहक झांकियां की प्रस्तुति से समां बांधा।

WhatsApp Image 2024-04-12 at 15.10.21_c3ebb9ac

कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल व श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर संत सतराम दास दरबार के साई नितिन राम, संत भावन दास, सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश अंदानी,पवन जीवानी ने किया।


विभिन्न प्रतियोगिताओं के 27 प्रतिभागी पुरस्कृत किए गए

इस मौके पर गत दिनों हुई सुलेख व रंग भरो प्रतियोगिता के 27 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जयंती के मौके पर केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया।

WhatsApp Image 2024-04-12 at 15.11.22_6244ea70

राकेश तलरेजा,टीकम दास माखेजा,कन्हैया माखेजा, कपिल हासानी, सागर आहूजा, हरीश सावलानी, कमलेश माखेजा, संजय मध्यान्ह,सुरेश भारतीय, नारायण दास, सुनील रामानी, जयराम दास, राकेश वाधवानी, शंकर केवलरामानी समेत बड़ी संख्या समाज के लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े :  लखनऊ: आज रात को 4:30 घंटे बंद रहेगी रेलवे की पूछताछ सर्विस, जानें वजह