जर्मनी: इस्लामिक चरमपंथी हमले की योजना बनाने के आरोप में चार किशोर गिरफ्तार

जर्मनी: इस्लामिक चरमपंथी हमले की योजना बनाने के आरोप में चार किशोर गिरफ्तार

बर्लिन। जर्मनी में इस्लामिक चरमपंथी हमला करने की योजना बनाने के संदेह में चार किशोरों को गिरफ्तार किया गया है। प्राधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

डुसेल्डोर्फ शहर के अभियोजकों ने बताया कि तीन संदिग्धों में 15 और 16 साल की दो लड़कियां तथा 15 साल का लड़का शामिल है जो पश्चिमी नॉर्थ राइन-वेस्टफालिया राज्य के विभिन्न हिस्सों से ताल्लुक रखते हैं। यह जर्मनी का सबसे घनी आबादी वाला राज्य है। एक अदालत ने ईस्टर सप्ताहांत में उनके लिए वारंट जारी किया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ ने बताया कि चौथा संदिग्ध 16 वर्षीय लड़का है जिसे दक्षिणपश्चिमी बाडेन-वुर्टेमबर्ग राज्य से गिरफ्तार किया गया। अभियोजकों ने एक बयान में कहा कि पश्चिमी जर्मनी में हिरासत में लिए गए तीन लोगों पर खुद को ‘‘इस्लाम से प्रेरित आतंकवादी हमले’’ को अंजाम देने के लिए तैयार घोषित करने और इस तरह के हमले की योजना बनाने का संदेह है। 

उन्होंने बताया कि वे संदिग्धों की कम उम्र तथा जांच जारी रहने के कारण और जानकारियां नहीं दे सकते हैं। नॉर्थ राइन-वेस्टफालिया के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी एवं राज्य के गृह मंत्री हर्बर्ट रुल ने बताया कि 16 वर्षीय लड़की के जर्मनी छोड़कर इस्लामिक स्टेट में शामिल होने की संदिग्ध योजना का पता लगने के बाद इस मामले की जांच शुरू की गयी। 

डीपीए ने बताया कि लड़की के मोबाइल फोन में चैट पर उसके गृह नगर इसरलोह्न में गिरजाघरों और सभाओं के साथ ही डोर्टमुंड, डुसेल्डोर्फ या कोलोग्ने में संभावित हमलों के बारे में पता चला जिसके बाद अन्य संदिग्धों को पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक की मौत...चार अन्य घायल

 

 

ताजा समाचार

मध्यप्रदेश : चौथे चरण के चुनाव में खरगोन में सबसे कम प्रत्याशी, इंदौर में कांग्रेस का प्रत्याशी ही नहीं
मैंने पहले भी दूसरों की कप्तानी में खेला है, नई बात नहीं....प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा का छलका दर्द
कासगंज: महाविद्यालाय की लापरवाही से अधर में लटका कई छात्राओं का भविष्य, डेढ़ दर्जन छात्राएं री-एग्जाम से रह गईं वंचित
बहराइच में 22 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार
Kannauj: सपाइयों ने भाजपा समर्थक को पीटा; 51 पर रिपोर्ट दर्ज, सपा नेता बोले- जब-जब कोई अन्याय करेगा, हम विरोध करेंगे
हरदोई: बहन के शव को उठा कर  डाक्टर के पास पहुंचा भाई!... जानिए क्या है पूरा मामला