Amarnath Yatra 2024: वार्षिक अमरनाथ यात्रा 29 जून से होगी शुरू, 15 अप्रैल से होगा रजिस्ट्रेशन...SASB ने की घोषणा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जम्मू। अमरनाथ मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू होगी और 19 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने रविवार को यह घोषणा की। बोर्ड ने कहा कि 52 दिनों तक चलने वाली यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। वार्षिक यात्रा दो मार्गों से होती है। एक मार्ग अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग है, जबकि दूसरा गांदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग।

यहां जाकर करें रजिस्ट्रेशन
50 दिन की इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल यानि सोमवार से शुरू होगा। जो भी श्रद्धालु इस यात्रा पर जाना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर पंजीकरण करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024: श्रद्धालुओं को निरोगी काया देती है शीतला माता, माथा टेकने दूर-दूर से आते हैं लोग 

संबंधित समाचार