Ram Navami Ayodhya : श्रीरामलला को लगेगा विशेष व्यंजनों का भोग,भव्य और दिव्य होगा जन्मोत्सव

Ram Navami Ayodhya : श्रीरामलला को लगेगा विशेष व्यंजनों का भोग,भव्य और दिव्य होगा जन्मोत्सव

अयोध्या, अमृत विचार। राममंदिर में श्रीरामलला का पहला जन्मोत्सव बेहद खास और आकर्षक होने जा रहा है। राम मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। जन्मोत्सव को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। इसको लेकर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि इस बार का जन्मोत्सव बेहद भव्य और दिव्य होगा। 

उन्होंने बताया कि भोग प्रसाद आरती के भी विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिसमें 56 प्रकार के भोग और पांच प्रकार की पंजीरी से अपने आप में एक अलग और अनूठा पूजन होगा, जिसमें मौसमी फल भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि रामनवमी पर रामलला को पीला वस्त्र धारण कराया जाएगा।

4 - 2024-04-16T111837.985

उन्होंने बताया कि पहले रामलला टेंट में थे,लेकिन अब भव्य मंदिर में विराजमान है,तो इस बार जन्मोत्सव भी भव्यता और दिव्यता के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जन्मोत्सव पर रामलला को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा,उन्होंने बताया कि दोपहर में सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर तिलक करेंगे,जो बेहद ही मनोरम और अद्भुत दृश्य होगा।

5 - 2024-04-16T112146.037

रामलला के लिए लखनऊ से आया विशेष भोग प्रसाद
श्रीराम जन्मोत्सव के समय रामलला को 56 प्रकार का लगने वाला भोग अयोध्या पहुंच गया है,जिसे लखनऊ की एक प्रतिष्ठित मिष्ठान प्रतिष्ठान के मालिकान ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को सौंप दिया है। 56 प्रकार के व्यंजन से थाल को लेकर यहां पहुंचे सजल गुप्ता ने बताया कि इसमें 56 प्रकार के फलाहारी व्यंजन शामिल है,जिसमें विशेष रूप से बादाम और पिस्ता पाक के साथ ही बर्फी और अलग-अलग प्रकार की पंजीरी से निर्मित मिठाई शामिल है,इसमें नमकीन व्यंजन भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि यह परंपरा हमारे प्रतिष्ठान से उस समय से चल रही है,जब रामलला टेंट में विराजमान थे। उन्होंने कहा कि ऐसा करके हमारे संपूर्ण परिवार को एक आनंदमयी अनुभूति होती है।

ये भी पढ़ें -संभल: सात दिन से गंगा में खड़े होकर मां दुर्गा की आराधना कर रहे सोहनलाल