हल्द्वानी: अफसाना हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली
हल्द्वानी, अमृत विचार। अफसाना हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना को सात दिन बीत चुके हैं और हत्यारोपी सौरभ पुलिस की पहुंच से दूर है। पुलिस के लिए मुश्किल यह है कि सौरभ मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। उसकी तलाश में पुलिस की दो टीमें दिल्ली और मुरादाबाद में डेरा डाले हुए हैं।
सुभाषनगर रुद्रपुर निवासी सौरभ राज अपनी पत्नी अफसाना उर्फ आस्था और दो बेटियों अलीशा (5 वर्ष) व इबरा (3 वर्ष) के साथ यहां शिवाजी कॉलोनी में रहता था। सौरभ ने बीती 8 अप्रैल की रात 12 से 4 बजे के बीच अफसाना की गला घोंट कर हत्या कर दी थी और तभी से वह दोनों बेटियों के साथ फरार है। एसओजी व एक अन्य टीम सौरभ की तलाश में दिल्ली और मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में डेरा डाले हुए हैं।
हत्या से कुछ दिन पहले ही सौरभ अपना मोबाइल सिम छोटे भाई कुलदीप को दे गया था। हत्या के बाद सौरभ अफसाना का मोबाइल ले गया और उसे नीलांचन कॉलोनी में ही स्विच ऑफ कर दिया। यही पुलिस के लिए सबसे बड़ी परेशानी है। पुलिस इसी वजह से सौरभ की लोकेशन को ट्रेस नहीं कर पा रही। गंभीर बात यह है कि दोनों नाबालिग बेटियों का भी अभी तक कोई पता नहीं लगा है।