Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा ने नगर निगम से लिया नो ड्यूज सर्टिफिकेट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। दंगे के केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने नगर निगम से नो ड्यूज सर्टिफिकेट लिया है। इसके बाद लोकसभा चुनाव के माहौल में मौलाना के अगले कदम के बारे में कयास लगाए जाने लगे हैं।

मौलाना तौकीर की ओर से दो दिन पहले नगर निगम में नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया गया था।अपर नगर आयुक्त सुनील यादव ने बताया कि मंगलवार को नगर निगम ने उन्हें नो ड्यूज जारी कर दिया। मौलाना के इस कदम से उनके चुनाव मैदान में उतरने के कयास लगाए जाने लगे हैं। 

हालांकि आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी का कहना है कि नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेने का मतलब चुनाव लड़ना ही नहीं है। चुनाव लड़ना है या किसी का समर्थन करना ,है इसका फैसला आईएमसी प्रमुख खुद करेंगे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: माय बूथ एप डाउनलोड कर मतदान बढ़ाने पर मिलेगा इनाम, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की घोषणा

 

 

संबंधित समाचार