बहराइच: किसानों की मेहनत पर आग ने फेरा पानी,150 बीघा गेहूं की फसल राख

बहराइच: किसानों की मेहनत पर आग ने फेरा पानी,150 बीघा गेहूं की फसल राख

पयागपुर/ बहराइच, अमृत विचार। जनपद के ग्राम पंचायत सोहरियांवा में बुधवार सुबह नौ बजे किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई। जिसमें 30 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

पयागपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहरियांवा में किसानों के खेत मे गेहूं की फसल तैयार लगी हुई थी। बुधवार सुबह नौ बजे अज्ञात कारणों से किसान के खेत में आग लग गई। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया। गांव निवासी किसान पहाड़ी, राजेंद्र प्रसाद, रामगोपाल, विजय, राम भजन, राजेश, अनूप वर्मा, सहज राम वर्मा, उमाशंकर, शुभम शुक्ला, हरीश पासवान, अक्षय तिवारी, काली प्रसाद, अमृतलाल, दद्दन श्रीवास्तव, अजय चौहान, राम मूरत चौहान, पृथ्वी पाल चौहान, तिलक राम, मनोज तिवारी समेत अन्य की 150 बीघा फसल जलकर राख हो गई। पयागपुर और जिला मुख्यालय से भेजे गए दमकल वाहन ने लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया। दो दर्जन से अधिक किसानों की 150 बीघा फसल जलकर राख हो गई है। लेखपाल सौरभ शर्मा की अगुवाई में टीम क्षति का आंकलन कर रही है।

ये भी पढ़ें -बरेली: तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरबी गाड़ी को मारी टक्कर, दो सिपाही और एक होमगार्ड घायल