बहराइच में फूस के मकानों में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख  

बहराइच में फूस के मकानों में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख  

पयागपुर/ बहराइच, अमृत विचार। जनपद के जमुनही चरनिया कोट गांव में मंगलवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। तीन ग्रामीणों के फूस के मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। दमकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई।

पयागपुर थाना अन्तर्गत ग्राम जमुनही  चरनिया कोट में मंगलवार दोपहर को लोग अपने अपने घरों में आराम कर रहे थे। दोपहर एक बजे के आसपास अज्ञात कारणों से गांव निवासी हजारीलाल पुत्र ढोढें, संतोष कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद व प्रहलाद पुत्र परसादी के घर व छप्पर में आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स,फायर ब्रिगेड टीम व ग्राम वासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लग जाने से घर में रखे अनाज व अन्य घरेलू सामग्री जल गई। दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। 

ग्रामीणों के मुताबिक अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत अन्य सामान जल गया है। सभी खुले आसमान तले रहने को विवश हैं। उधर आग लगने की सूचना राजस्व टीम को दे दी गई है। एसडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें -बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से परचून दुकानदार की मौत, मचा कोहराम