श्रावस्ती: पति का विरोध करना महिला को पड़ा भारी, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

श्रावस्ती: पति का विरोध करना महिला को पड़ा भारी, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

श्रावस्ती, अमृत विचार। जिले में कोतवाली क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का पुलिस ने बुधवार को अनावरण कर दिया। मंगलवार को एक महिला का शव ग्राम सहियापुर के खेत मे हत्या कर फेका गया था। प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि महिला की गला दबाकर हत्या की गयी थी। आस पास के लोगो के सहयोग से  महिला की शिनाख्त करायी गयी।

मृतका का नाम रूशा देवी पत्नी छोटकऊ उर्फ राजेश कुमार वर्मा था। वह जिले के बहादुर पुऱ कोतवाली भिनगा की निवासी थी। परिजनो को बुलाकर शिनाख्त करायी गयी तत्पश्चात मृतका के भाई की लिखित सूचना पर  छोटकऊ उर्फ राजेश कुमार वर्मा पुत्र प्रहलाद वर्मा व छोटकऊ यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा ने पुलिस टीम के साथ बुधवार को 24 घण्टे के अन्दर मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी 1.छोटकऊ उर्फ राजेश कुमार वर्मा पुत्र प्रहलाद वर्मा 2.छोटकऊ यादव उर्फ रामकुमार यादव पुत्र रामसमोखन यादव निवासीगण बहादुरपुर भिनगा को लालपुर अयोध्या मोड़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतका का पति जमीन बेचना चाह रहा था, पत्नी द्वारा जमीन बेचने का विरोध किया जा रहा था। जिससे उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: ओवैसी को मिली जमानत, श्रीराम के लिए किया था अपशब्दों का प्रयोग