श्रावस्ती: गूंजा जगत जननी जगदंबा की जय का नारा

श्रावस्ती: गूंजा जगत जननी जगदंबा की जय का नारा

श्रावस्ती, अमृत विचार। जिला मुख्यालय भिनगा सहित जिले के अन्य स्थानों पर रामनवमी का पर्व बड़े ही हर्सोल्लास  के साथ मनाया गया । एक और जहां नवरात्रि व्रत रखने वाले लोगों ने हवन पूजन कर मां जगदंबे से मनोकामना पूर्ण करने का आशीर्वाद मांगा और कन्या पूजन नवरात्रि व्रत का समापन किया । 

नवरात्र के नवें दिन सुबह से ही भिनगा नगर की अति प्राचीन काली मंदिर पर भक्तों का तांता लगा रहा। कहीं हवन हो रहा था तो कहीं कन्या पूजन। यह नजारा देखकर लोगों ने खूब आनंद उठाया, जगदंबे के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा । नगर के अति प्राचीन मंदिर ठाकुरद्वारा तथा रामयस  धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया। राम यश  धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व संघ चालक बाबूराम जी तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय आर्य ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का पूजन अर्चन किया और आरती की । इस मौके पर आवजीत प्रताप सिंह वीरेंद्र कुमार बबलू पटवा विजय कुमार लकी अन्य काफी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे । 

वही अति प्राचीन ठाकुर द्वारा मंदिर में नगर के वरिष्ठ  समाजसेवी डॉ विश्वनाथ मिश्र विश्व हिंदू महासंघ के  निवर्तमान जिला अध्यक्ष अशीष आर्य ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की । इस दौरान नगर के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे । वही जिले के इकौना गिलौला सिरसिया लक्ष्मण नगर लक्ष्मणपुर जमुनहा आदि अन्य बाजारों व ग्रामीण अंचलों में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राम जन्मोत्सव तथा नवरात्रि विसर्जन को लेकर पूरे जिले में प्रशासन अलर्ट रहा।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: दो सिपाहियों की मौत मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार